नई दिल्ली(उत्तम हिन्दू न्यूज): कोरोना के कहर के बाद देश अभी धीरे-धीरे आगे बढ़ ही रहा था कि अब एक और बड़ी परेशानी राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक के लिए चुनौती बन गई है। आप और हम लम्पी वायरस के बारे में जानते हैं, लेकिन जिस प्रकार से हमारे देश में पूजे जाने वाली गाय माता की मौत हो रही है वो बेहद गंभीर है। इस बीमारी से ग्रस्त गाय की मौत भी कई पीड़ा सहन करने के बाद होती है। देश में अब तक करीब 70 हजार पशु लंपी स्किन डिजीज की चपेट में आकर मर चुके हैं। राजस्थान, यूपी, मध्य प्रदेश समेत कुछ राज्यों में इसका प्रकोप सबसे ज्यादा है। दिन प्रतिदिन हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। परेशानी तो यह है कि लंपी एक वायरल डिजीज है, जो संक्रमित पशुओं से अन्य पशुओं में बेहद तेजी से फैलती जा रही है। लंपी वायरस खून चूसने वाले कीड़ों, मच्छर की कुछ प्रजातियों और पशुओं के कीड़ों के काटने से फैलता है। अब सवाल उठता है कि अगर यह मच्छर की कुछ प्रजातियों और कीड़ों से फैलता है तो क्या इसकी चपेट में इंसान भी आ सकते हैं? क्या इंसानों के लिए भी लंपी वायरस संक्रामक और खतरनाक है?
देखें वीडियो
|