अमृतसर/दीपक मेहरा : पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग ने निजी स्कूलों की जांच के मामले में डीजीएससी की लापरवाही को लेकर सतनाम सिंह गिल की शिकायत पर सहायक मुख्य सचिव शिक्षा विभाग को नोटिस जारी किया है। आयोग द्वारा जारी नोटिस के संबंध में जानकारी देते हुए अल्पसंख्यक जन कल्याण संगठन (आरजेआई) के अध्यक्ष श्री सतनाम सिंह गिल ने कहा कि जनहित में मैंने पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग को एक शिकायत सौंपी और इस मुद्दे को आयोग के सामने उठाया। कि पंजाब के सभी निजी स्कूलों ने डी.ई.ओ. को स्व-घोषणा पत्र में भ्रामक जानकारी देकर वार्षिक मान्यता में वृद्धि प्राप्त करने में आरटीई अधिनियम का उल्लंघन करने के बावजूद भी आरटीई अधिनियम का उल्लंघन किया है। सरकार। धोखाधड़ी कर बच्चों के अधिकारों के हनन के मामले की जांच एसआईटी से कराई जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग की मेरी अपील पर जांच डीजीएससी को सौंपी गई थी, लेकिन डीजीएसई ने मान्यता प्राप्त स्कूलों की जांच के संबंध में आयोग को कोई जवाब नहीं दिया और न ही किसी ने आयोग से संपर्क किया।
|