Sunday, September 24, 2023
ई पेपर
Sunday, September 24, 2023
Home » विदेश में बैठे पति ने पत्नी को WhatsApp पर दिया ‘तीन तलाक’, FIR दर्ज

विदेश में बैठे पति ने पत्नी को WhatsApp पर दिया ‘तीन तलाक’, FIR दर्ज

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

दक्षिण कन्नड़ (कर्नाटक) (उत्तम हिन्दू न्यूज): कर्नाटक पुलिस ने विदेश में रहने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ व्हाट्सएप पर अपनी पत्नी को तीन तलाक संदेश भेजने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। मामला सुलिया थाने में दर्ज कराया गया है। सुलिया के जयनगर की रहने वाली मिस्रिया ने इस संबंध में अपने पति अब्दुल रशीद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत के मुताबिक, केरल के त्रिशूर के रहने वाले रशीद ने सात साल पहले मिस्रिया से शादी की थी। दंपति की दो बेटियां हैं। आरोपी दो साल पहले अपनी पत्नी मिस्रिया को विदेश ले गया था। फिर वह उसे अपने दूसरे बच्चे की डिलीवरी के लिए वापस ले आया।

लेकिन छह महीनों में दंपती में मतभेद हो गए, जिन्हें दोनों परिवारों ने सुलझाने की कोशिश की। लेकिन, शख्स ने अपनी पत्नी को व्हाट्सएप पर तीन तलाक का मैसेज भेज दिया। मैसेज से हैरान पत्नी ने अपने पति के खिलाफ सुलिया पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd