Thursday, June 8, 2023
ई पेपर
Thursday, June 8, 2023
Home » फगवाड़ा की बेटी हूं, विकास को सुचारू रखना ही प्राथमिकता : एडीसी

फगवाड़ा की बेटी हूं, विकास को सुचारू रखना ही प्राथमिकता : एडीसी

फगवाड़ा/शिव कौड़ा : फगवाड़ा की नवनियुक्त एडीसी नयन जस्सल ने कहा है कि वे फगवाड़ा की बेटी हैं और उनका सारा बचपन इसी शहर में गुजरा है शहर के विकास और बरसाती पानी के निकास से संबंधित हर समस्या से अवगत हैं जिनका उपयुक्त हल करवाना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी। यह बात उन्होंने अपनी नियुक्ति का स्वागत करने उनके कार्यालय पहुंचे भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महासचिव नितिन चड्ढा और शहर के पूर्व मेयर अरुण खोसला के साथ बातचीत के दौरान कही। इस दौरान नितिन चड्ढा और अरुण खोसला ने एडीसी को निगम के भ्रष्टाचार से जुड़े कुछ मुद्दों के अलावा सड़कों के आवश्यक पैच वर्कर व स्ट्रीट लाईटों की मुरम्मत वगैहरा से संबंधित समस्याओं का हल करवाने की अपील की। 

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd