Thursday, November 30, 2023
ई पेपर
Thursday, November 30, 2023
Home » सीएम खट्टर सब कुछ फ्री लें तो ठीक, जनता को बिजली फ्री दें तो रेवड़ी : अनुराग ढांडा

सीएम खट्टर सब कुछ फ्री लें तो ठीक, जनता को बिजली फ्री दें तो रेवड़ी : अनुराग ढांडा

कैथल, (उत्तम हिन्दू न्यूज)- आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रैसीडैंट अनुराग ढांडा ने रविवार देर शाम गांव पाड़ला में परिवारा जोड़ो अभियान के तहत जनसभा की। इस दौरान सैकड़ों परिवारों ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की और गांव में आम आदमी पार्टी कार्यकत्र्ताओं की 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा को बने 56 साल हो गए और 25 साल कांग्रेस राज करके चली गई, लेकिन में न सरकारी स्कूल अच्छे हुए, न अस्पताल, न 24 घंटे बिजली मिली और न बच्चों को रोजगार मिला। प्रदेश को बदलने में 25 साल नहीं लगते। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को पांच साल मिले पूरे दिल्ली के सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों से भी शानदार बना दिए।

दिल्ली में 4 लाख बच्चे प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूल में दाखिला ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बने डेढ साल हो गया, अब पंजाब में 90त्न घरों का बिजली बिल जीरो आता है और दिल्ली में महिलाओं के लिए बस यात्रा मुफ्त है। उन्होंने कहा सीएम खट्टर कहते हैं कि आम आदमी पार्टी वाले मुफ्त की रेवड़ी बांटते हैं। सीएम खट्टर की 4000 यूनिट फ्री, गाड़ी और बंगला फ्री, रेल और जहाज में फ्री चले वो तो ठीक है। जब जनता को 300 यूनिट बिजली दें तो वो फ्री की रेवड़ी है। हरियाणा में सीएम खट्टर से बड़ा मुफ्तखोर कोई नहीं है।

उन्होंने कहा कि 2024 में आम आदमी पार्टी की बिजली फ्री होने जा रही है। हरियाणा में आम आदमी पार्टी 90 की 90 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस की जमानत जब्त करेगी। उन्होंने कहा कि 850 से 900 गांव में जनसभाएं कर चुका हूं, प्रदेश के लोगों में आम आदमी पार्टी की लहर है। 2024 में प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती। अब प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। लेकिन जब ये सरकार बदलोगे तो कांग्रेस के पास मत चले जाना जिसने प्रदेश को 25 साल लूटा।

उन्होंने कहा कि जैसे दिल्ली और पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी को चुना ऐसे ही आम आदमी पार्टी को चुन लो आपके बच्चो का नसीब बदल जाएगा। उन्होंने कहा कि जिनकी सात पुश्तों ने कभी राजनीति नहीं की उन्होंने दिखा दिया कि आम घर का आदमी भी सरकार चला सकता है। आम घर से निकले अरविंद केजरीवाल दिल्ली में और पंजाब के सीएम भगवंत मान शानदार सरकार चला रहे हैं। कांग्रेस के राज में भी न तो मूलभूत सुविधाएं मिलीं और न ही रोजगार।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd