नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज)-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास एक बार फिर से देश का टॉप रैंक का इंस्टीट्यूट बनने में सफल हुआ है। लगातार पांच सालों से आईआईटी मद्रास देश का टॉप रैंक इंस्टीट्यूट रहा है। दूसरे स्थान पर आईआईएससी बेंगलुरु दूसरे और तीसरे स्थान पर आईआईटी बॉम्बे को पीछ छोड़कर आईआईटी दिल्ली काबिज हुआ है। दो स्थान पिछली बार की तरह हीं हैं, केवल तीसरे स्थान पर आईआईटी बॉम्बे की जगह आईआईटी दिल्ली ने ले ली है।
NIRF 2023: Overall India Top 10 institutes
आईआईटी मद्रास
आईआईएससी बैंगलोर
आईआईटी दिल्ली
आईआईटी बॉम्बे
ईट कानपुर
एम्स, नई दिल्ली
आईआईटी खड़गपुर
आईआईटी रुड़की
आईआईटी गुवाहाटी
जेएनयू, नई दिल्ली
एग्रीकल्चर की ये हैं बेस्ट यूनिवर्सिटीज
1 – भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान
2 – राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान
3 – पंजाब कृषि विश्वविद्यालय
4 – बीएचयू
5 – तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय
|