कीरतपुर साहिब/गोपाल शर्मा : पंजाब तथा हिमाचल प्रदेश के सीमा पर हो रहे अवैध खनन के लगातार जारी रहने से पंजाब प्रदेश में बड़े स्तर पर नुकसान हो रहा है, इस क्षेत्र से भारी वाहन पंजाब क्षेत्र में आ रहे है जिस कारण सडक़ें टूट रही है तथा आम लोगों के लिए धूल मिट्टी प्रदूषण तथा भारी वाहनों से सडक़ दुर्घटनाओं का खतरा बरकरार है, इस दौरान इस क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों ने आज एकत्रित होकर सरकार तथा प्रशासन से निवेदन किया है कि जल्द ही इस धंधे को रोककर लोगों की जान को सुरक्षित बनाया जाए। इस दौरान मौके पर एकत्रित हुए किसान नेता जसपाल सिंह जस्सा, समाजसेवी रमजान खान के अलावा दर्जनों लोगों ने सरकार तथा प्रशासन से मांग करते हुए बताया की लंबे अरसे से हिमाचल प्रदेश तथा पंजाब में अवैध खनन लगातार जारी है, बड़े स्तर पर टिप्पर गाडिय़ां अपनी क्षमता से अधिक माल लेकर पंजाब की सडक़ों पर सरपट दौड़ रही है, जिस कारण सडक़ टूट रही है वहीं बिना ढके बहनों में से उड़ रही धूल मिट्टी लोगों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है। उनको इस बात की चिंता लगी रहती है कि सरपट दौड़ रहे भारी वाहनों की चपेट में आने से कोई सडक़ दुर्घटना किसी की जान ना ले ले क्योंकि इस मार्ग से ड्राइवर बड़ी तेजी से वाहनों को भगा कर ले जाते हुए आम नजर आते है। रियलिटी के नाम पर पंजाब सरकार द्वारा एक कार्यालय बनाया हुआ है जहां पर रियलिटी लेकर पर्ची दी जा रही है लेकिन सडक़ों की मुरम्मत तथा धूल मिट्टी से बचाव के लिए कोई भी साधन प्रशासन द्वारा नहीं लगाया गया है जिससे खफा होकर आज लोगों ने सरकार के खिलाफ रोश प्रदर्शन भी किया है, लोगों ने चेतावनी भी दी है कि अगर जल्द ही प्रशासन ने कोई सटीक हल ना करवाया तो मजबूरन लोगों को सडक़ों पर बैठना पड़ेगा अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। इस संबंध में सब डिविजनल मजिस्ट्रेट श्री आनंदपुर साहिब मनदीप सिंह ढिल्लों से बात करनी चाहिए तो वह एक जरूरी बैठक में बैठे हुए थे, जिस कारण बात ना हो सकी।
|