Thursday, November 30, 2023
ई पेपर
Thursday, November 30, 2023
Home » देश व प्रदेश के विकास में नाबार्ड बैंक का अहम योगदान : अनिरुद्ध सिंह

देश व प्रदेश के विकास में नाबार्ड बैंक का अहम योगदान : अनिरुद्ध सिंह

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने किया नाबार्ड उड़ान मेले का शुभारम्भ –

शिमला/ऊषा शर्मा : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा ऐतिहासिक रिज के पदम् देव काम्प्लेक्स में आयोजित तीन दिवसीय नाबार्ड उड़ान मेला 2023 का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नाबार्ड का देश तथा प्रदेश के विकास में अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि नाबार्ड बैंक लोगों को अनुदान प्रदान कर स्वरोजगार के अवसर प्रदान करता है, वहीं प्रदेश को वित्तीय सहायता प्रदान करते हुए विकास की दृष्टि से हर क्षेत्र में बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है जिसमें हमको सडक़े, पानी, पुल, सीवरेज जैसी योजनाओं के लिए वित्तीय सहायता बैंक प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी उड़ान मेले का आयोजन किया जा रहा है जो महिला सशक्तिकरण को बढ़वा देने के लिए एक अत्यंत सरहानीय पहल है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आजीविका की दृष्टि से शिमला में लिफ्ट के समीप शिमला हाट का भी निर्माण किया जाएगा जहां पर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने उत्पादों की विक्री करेंगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), हिमाचल प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय-शिमला द्वारा स्वयं सहायता समूह, संयुक्त देयता समूह एवं कृषक उत्पादक संघ के उत्पादों के प्रदर्शन के लिए इस तीन दिवसीय उड़ान मेला का आयोजन किया जा रहा हैं। हिमाचल राज्य के विभिन्न जिलों के पहाड़ी मसाले, दालों, शहद, अखरोट, मशहूर उनी हैंडलूम जैसे शॉल, टोपी एवं मफलर जो ग्रामीण महिलाओं द्वारा हाथ से तैयार किये जाते हैं, इस प्रदर्शनी में उपलब्ध रहेंगे। नाबार्ड इस प्रदर्शनियों के माध्यम से स्वयं सहायता समूह, संयुक्त देयता समूहों एवं कृषक उत्पादक संघ को अपने उत्पादों की बिक्री कर अपनी आय में वृद्धि करने का एक अवसर प्रदान कर रहा है। नाबार्ड उड़ान मेला 2023 में विभिन्न जिलों से कुल 20 स्टॉल लगाए गए हैं, जिसमें स्वयं सहायता समूह, संयुक्त देयता समूहों एवं कृषक उत्पादक संघों से 40 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रदर्शनी में चम्बा जिला से हैंडलूम उत्पाद जैसे की शॉल, मफलर, पहाड़ी टोपी, केसर, शहद आदि, सिरमौर जिला से मसाले, अचार, दालें आदि, कांगड़ा जिला से जूट के उत्पाद, हैंडमेड साबुन, बैग आदि, मंडी जिला से मंडला आर्ट, मंडी का देशी घी आदि तथा सोलन जिला से सेनेटरी पैड, धूप-बत्ती, अनारदाना आदि उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है। इस अवसर पर नाबार्ड के चीफ जनरल मैनेजर डॉ. अजय कुमार सूद, रीजनल डायरेक्टर भारतीय रिजर्व बैंक आरएस अमर, नाबार्ड के डिप्टी जनरल मैनेजर परवीन भाटिया, संजीव शर्मा और मनोहर लाल, जनरल मैनेजर डॉ विवेक पठानिया, सहित विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। 

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd