Tuesday, April 16, 2024
ई पेपर
Tuesday, April 16, 2024
Home » दो दिन की गिरफ्तारी के बाद इमरान खान रिहा, बोले-मुझे डंडे तक मारे गए

दो दिन की गिरफ्तारी के बाद इमरान खान रिहा, बोले-मुझे डंडे तक मारे गए

इस्लामाबाद (उत्तम हिन्दू न्यूज): पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आई है। खबर वहां के पूर्व पीएम इमरान खान को लेकर है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तारी के दो दिन बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने रिहा कर दिया।

चीफ जस्टिस की अगुआई वाली तीन जजों की बेंच ने खान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो से कहा था-इमरान को रिहा करें। चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल ने सुनवाई के दौरान कहा- सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट या किसी भी अदालत से किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। आप अदालत की तौहीन नहीं कर सकते। चीफ जस्टिस ने इमरान से हालचाल पूछा। इस पर खान ने कहा- मुझे गिरफ्तार नहीं, अगवा किया गया था। कस्टडी में मारपीट की गई। चीफ जस्टिस ने कहा- हम आपको रिहा करने का हुक्म दे रहे हैं। लेकिन आपकी गिरफ्तारी के बाद मुल्क में जो हिंसा हुई, आपको उसकी निंदा करनी होगी। रिहाई के बाद इमरान ने कहा- मेरी गिरफ्तारी ऐसे की गई, जैसे मैं कोई आतंकी हूं। क्रिमिनल जैसा सलूक किया गया। डंडों से पीटा गया। 145 से ज्यादा फर्जी केस डाल दिए गए। मेरी गिरफ्तारी के बाद देश में क्या हुआ, मुझे नहीं पता। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पाकिस्तान में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी को पुलिस ने सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने (3एमपीओ) की धारा तीन के तहत गिरफ्तार किया। कुरैशी पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में दंगों और आगजनी के मामलों में वांछित है। कुरैशी ने अपनी गिरफ्तारी से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को देश में सच्ची आजादी के लिए अपना संघर्ष जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

 

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd