Tuesday, April 16, 2024
ई पेपर
Tuesday, April 16, 2024
Home » भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट फाइनल में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे खिलाड़ी, जानें क्या है कारण

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट फाइनल में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे खिलाड़ी, जानें क्या है कारण

लंदन(उत्तम हिन्दू न्यूज)- भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के साथ-साथ मैच अधिकारियों को इस महीने की शुरूआत में हुई ओडिशा ट्रेन त्रासदी के पीड़ितों को सम्मान देने के लिए द ओवल में 2023 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की शुरूआत से पहले काली पट्टी बांधे देखा गया।

WTC Final India and Australia players tie black bands paying homage to  deceased in Balasore train accident - WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के  खिलाड़ियों ने बांधी काली पट्टी, बालासोर रेल हादसे

राष्ट्रगान से पहले, ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास हुई दुखद ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों की याद में मैदान में सभी ने एक मिनट का मौन रखा। पिछले शुक्रवार को, तीन ट्रेनों (दो पैसेंजर और एक मालगाड़ी) की टक्कर में 288 लोगों की मौत हो गई और 1000 से अधिक घायल हो गए। इस दुर्घटना को लगभग दो दशकों में भारत में सबसे खराब ट्रेन दुर्घटनाओं में से एक माना गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में कहा, “टीम मौतों पर शोक व्यक्त करती है और उन सभी लोगों के परिवारों और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है, जिन्होंने दुखद रूप से अपनी जान गंवाई।”

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd