बरनाला/राम शरण दास गोयल : सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निंरकारी राजपिता रमित जी द्वारा 76वें वार्षिक संत समागम की स्वैच्छिक सेवा का शुभारंभ संत निंरकारी आध्यात्मिक स्थल,समालखा की पावन धरा पर किया गया जैसा कि सर्वविदित ही है कि इस वर्ष का वार्षिक निंरकारी संत समागम दिनांक 28,29 व 30 अक्तूबर 2023 को आयोजित होने जा रहा है। इस अवसर पर संत निंरकारी मंडल कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्य,केन्द्रीय योजना एवं सलाहकार बोर्ड के सदस्य,सेवादल के अधिकारी,स्वयंसेवक तथा दिल्ली एवं आस पास के क्षेत्रों के अतिरिक्त अन्य राज्यों से भी बउ़ी संख्या में श्रद्धालू व भक्तों ने दिव्य युगल का स्वागत किया। सेवा के इस सुअवसर पर श्रद्धालूओं को संबोधित करते हुए सतगुरू माता जी नेकहा कि सेवा केवल तन से न होकर जब सच्चे मन से की जाती है तभी वह सार्थक कहलाती है। सेवा वही सर्वोत्तम होती है जो नि:स्वार्थ एवं निष्काम भाव से की जाये।
|