Friday, September 22, 2023
ई पेपर
Friday, September 22, 2023
Home » भारतीय नर्स की अबू धाबी में लगी 45 करोड़ की लाटरी, 21 साल से रह रही विदेश में

भारतीय नर्स की अबू धाबी में लगी 45 करोड़ की लाटरी, 21 साल से रह रही विदेश में

तिरुवनंतपुरम (उत्तम हिन्दू न्यूज) : अबू धाबी में काम करने वाली केरल की एक नर्स ने करीब 45 करोड़ रुपये (दो करोड़ यूएई दिरहम) का बिग टिकट ड्रॉ जीता है। रिपोर्ट के अनुसार, लवलमोल अचमा ने शनिवार को बिग टिकट ड्रॉ जीता। वह अपने परिवार के साथ पिछले 21 सालों से अबू धाबी में काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उनके पति हर महीने अबू धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बिग टिकट लेते थे। मलयाली नर्स ने कहा कि वह प्राइज मनी (पुरस्कार राशि) का एक हिस्सा अपने परिवार के साथ साझा करेंगी और शेष राशि अपने ब‘चों की शिक्षा और कुछ दान करेंगी। चार अन्य केरलवासियों ने भी शनिवार को आयोजित अन्य ड्रॉ जीते हैं। संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी पिछले पांच दशकों से बड़ी संख्या में प्रवासी केरलवासियों का घर है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd