Tuesday, November 28, 2023
ई पेपर
Tuesday, November 28, 2023
Home » Asian Games में दूसरे दिन की भारत की सुनहरी शुरुआत, वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ शूटिंग में जीता गोल्ड

Asian Games में दूसरे दिन की भारत की सुनहरी शुरुआत, वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ शूटिंग में जीता गोल्ड

हांगझोउ (उत्तम हिन्दू न्यूज): एशियन गेम्स 2023 में भारत ने अपना पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है। शूटिंग इवेंट में ये सोने का तमगा हासिल हुआ। व्यक्तिगत क्वालिफिकेशन राउंड में रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल, दिव्यांश सिंह पंवार और ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर की तिकड़ी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर यह कारनामा किया। भारत ने कुल 1893.7 का स्कोर किया, जो पिछले महीने बाकू विश्व चैम्पियनशिप में चीन द्वारा बनाए गए पिछले विश्व रिकॉर्ड स्कोर से 0.4 अंक अधिक है। इस इवेंट के बाद चीन ने एशियन रिकॉर्ड और गेम्स रिकॉर्ड चार्ट पर भी अपना स्थान खो दिया।

इसी के साथ रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल, दिव्यांश सिंह पंवार और ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर सभी तीन भारतीय निशानेबाज अब फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं और तीन व्यक्तिगत पोडियम स्थानों के लिए पांच अन्य के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगे।

क्वालीफिकेशन राउंड में तीसरे पायदान पर रहे रुद्राक्ष 632.5 अंक के साथ टीम के लिए सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले शूटर रहे। उनके बाद ऐश्वर्या 631.6 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे। वहीं दिव्यांश कजाकिस्तान के इस्लाम सतपायेव की तुलना में अधिक इनर 10 के कारण कट हासिल करने में सफल रहे। उनका अंतिम स्कोर 629.6 था।

भारत को इसके बाद एक और मेडल मिला। रोइंग की मेन्स-4 स्पर्धा में जसविंदर, आशीष, पुनीत और आशीष ने ब्रॉन्ज जीता। रोइंग में भारत के बलराज पंवार मेडल से चूक गए। मेन्स सिंगल्स स्कल्स फाइनल में बलराज चौथे नंबर पर रहे। चीन ने इस इवेंट का गोल्ड, जापान ने सिल्वर और हॉन्ग कॉन्ग ने ब्रॉन्ज जीता।

भारत ने पहले दिन जीते थे 5 पदक
इन खेलों में भारत ने दमदार शुरुआत की और स्पर्धा के पहले ही दिन रविवार को 5 पदक अपने नाम कर लिए। स्टार शूटर मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता की तिकड़ी ने भारत को पहला पदक दिलाया। शूटिंग में एक और मेडल मिला जबकि रोइंग में देश को 3 पदक अभी तक मिल चुके हैं।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd