Tuesday, September 26, 2023
ई पेपर
Tuesday, September 26, 2023
Home » उद्योगपतियों ने की ‘सरकार-उद्योगपति मिलनी’ की सराहना

उद्योगपतियों ने की ‘सरकार-उद्योगपति मिलनी’ की सराहना

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

-कहा-पहली बार कोई सरकार सक्रिय रूप से औद्योगिक क्षेत्र के मुद्दों को हल कर रही
-उद्योगपतियों ने कहा-औद्योगिक जमीनों के लिए एक साथ सभी मंजूरियों वाला ‘ग्रीन स्टांप पेपर’ गेम चेंजर है
अमृतसर,जालंधर/दीपक मेहरा, हेमंत कुमार मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के उद्योगपतियों के मुद्दों को सुनने के लिए अमृतसर और जालंधर में ‘सरकार-उद्योगपति मिलनी’ कार्यक्रम आयोजित की। पंजाब सरकार की अपनी तरह की पहली और विशेष पहल में, उद्योगपतियों और व्यापारियों के साथ बैठकों के माध्यम से, सीएम भगवंत मान ने व्यापारियों के मुद्दों को संबोधित किया।
वहां मौजूद उद्योगपतियों ने औद्योगिक क्षेत्र में सुधार के प्रयासों के लिए मान सरकार की सराहना की और कहा कि पिछली सरकारों ने वर्षों तक उनके मुद्दों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया लेकिन ‘आप’ सरकार आने के बाद अब सबकुछ सही रास्ते पर है।
सीआईआई उत्तरी क्षेत्र निर्यात कार्य बल के अध्यक्ष और गंगा एक्रोवूल्स लिमिटेड के प्रेसिडेंट अमित थापर ने कहा कि उद्योग के सामने आने वाले विरासती मुद्दों पर ध्यान देकर सरकार द्वारा दिखाई गई सक्रियता सराहनीय है। उन्होंने कहा कि भवन योजनाओं और फैक्ट्री लेआउट की मंजूरी के लिए एकल एजेंसी की लंबे समय से लंबित मांग आखिरकार अक्तूबर 2022 में ‘ग्रीन स्टांप पेपर’ के साथ पूरी की गई, जिसे पहले ही अधिसूचित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मान सरकार द्वारा इस क्षेत्र में लाए गए सुधारों से व्यवसायों को फलने-फूलने और आसानी से आगे बढऩे में मदद मिलेगी।
सीआईसीयू लुधियाना के अध्यक्ष उपकार सिंह आहूजा ने कहा कि औद्योगिक भूमि के लिए सभी आवश्यक मंजूरी के साथ ग्रीन स्टांप पेपर एक अनूठी पहल है। उन्होंने पंजाब को ग्रीन स्टाम्प पेपर लागू करने वाला पहला राज्य बनाने के लिए पंजाब सरकार की सराहना की। यह एकल विंडो सिस्टम कारखाने स्थापित करने और नया व्यवसाय शुरू करने में समय, परेशानी और लागत को कम करने में मदद करेगा।
वर्धमान स्टील्स के सचित जैन ने कहा कि पंजाब में अब बहुत अच्छी कार्य संस्कृति और एक सुलभ व उत्तरदायी सरकार है। हम पंजाब में काफी सहज महसूस कर रहे हैं और राज्य में ही उद्दोग विस्तार करने की योजना बना रहे हैं।
अमृतसर में हुई ‘सरकार-उद्योगपति मिलनी’ में राज्य सरकार द्वारा पंजाब के उद्योगों के लिए उठाये गए कदमों की खुलकर तारीफ़ करते हुए उद्यमियों ने कहा कि पहली बार देखा गया है कि सत्ता परिवर्तन से व्यवस्था भी बदली है।
हैदराबाद से आकर भिक्खीविंड में आईटी कम्पनी शुरू करने वाले उद्यमी विक्रमजीत शर्मा ने कहा, ‘‘मेरे पिता मुझे विदेश भेजने के इच्छुक थे, परन्तु मैंने एक मौका मांगा था, जोकि सरकार की मदद से सफल हुआ है।’’ इस उद्यमी ने बताया कि उसने बिजली की कम वोल्टेज की शिकायत आनलाइन की और विभाग ने दिनों में यह मसला हल कर दिया जिससे उनको बहुत खुशी मिली।
इसी तरह अमृतसर से सन्दीप खोसला ने बताया कि सत्ता परिवर्तन से व्यवस्था बदलती पहली बार महसूस हुई है। उन्होंने बताया कि 10 साल से हमारे फोकल प्वाइंट की समस्या थी, जोकि इस सरकार ने 14 करोड़ रुपए के टैंडर लगा कर हल करने का प्रण किया है।
रजेश कुमार लाडी जोकि पुराने फोकल प्वाइंट से थे, ने वहां फायर स्टेशन बनाने की मांग की तो मुख्यमंत्री ने मौके पर ही इस महीने से वहां आग्निशमक गाडिय़ां देने और फायर स्टेशन के लिए सवा दो करोड़ रुपए का काम इस महीने की 20 तारीख से शुरू करने की हिदायत कर दी।
नवल गुप्ता ने फोकल प्वाइंट में उद्यमियों और श्रमिकों की सुरक्षा के लिए सी. सी. टी. वी. कैमरे लगाने की मांग की तो मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने 20 स्थानों पर हाई मेगा पिक्सल के कैमरे अगले 35 दिनों में लगाने की हिदायत की।
अमृतसर वाल्ड सिटी के अंदर स्थित होटल मालिकों ने अपनी मांगों के लिए मुख्यमंत्री को मिलने की इच्छा जताई तो मुख्यमंत्री ने मौके पर ही 19 सितम्बर को समय दे दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री दरबार साहिब की ओर जाते रास्ते और इलाके को विकसित करना हमारा फर्ज है और वह इसको सेवा समझ करेंगे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd