Tuesday, November 28, 2023
ई पेपर
Tuesday, November 28, 2023
Home » इंटेंसीफाईड मिशन इन्द्रधनुष के तहत बच्चों को लगाए गए इंजेक्शन

इंटेंसीफाईड मिशन इन्द्रधनुष के तहत बच्चों को लगाए गए इंजेक्शन

सुल्तानपुर लोधी/सतपाल काला,दीपक शर्मा : सिविल सर्जन डा. राजविन्दर कौर और डी.आई.ओ. डा. रणदीप सिंह के दिशा-निर्देशों पर सोमवार को सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी के एस.एम.ओ. डा. रविन्दर पाल शुभ के नेतृत्व में इंटैंसीफाईड मिशन इन्द्रधनुष के अधीन 5 वर्ष तक के बच्चों को इंजेक्शन लगाए गए। एस.एम.ओ. डा. रविन्दर पाल शुभ ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष का मुख्य उद्देश्य किसी कारण जो बच्चे और गर्भवती महिलाएं वैक्सीनेशन से वंचित रह गए या जिनका टीकाकरण अधूरा है, उनको इस मिशन अधीन कवर करना है। उन्होंने कहा कि इस मिशन के तहत निर्माणाधीन इमारतों, भ_ों, पथेरां और शैलरों की आबादी को भी कवर किया जाएगा और यू-विन पोर्टल पर एंट्री की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक इंजेक्शन बच्चे को काली खांसी, गल घोटू, टी.बी., खसरा, दिमागी बुखार, काला पीलिया आदि बीमारियों से बचाता है। उन्होंने कहा कि इस संबंधी अधिक से अधिक प्रचार किया जाए तांकि कोई भी योग्य बच्चा या मां टीकाकरण से वंछित न रहे।
इस अवसर पर कशमीर कौर, सुरजीत कौर, जसविन्दर सिंह, संदीप कौर आदि उपस्थित थे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd