जालंधर/हेमंत कुमार : डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने अधिकारियों को आदेश जारी किए है कि आम लोगों द्वारा उनके विभागों में जमा किए गए आवेदनों का निपटारा शीघ्रता से किया जाए और सेवाओं का समय पर प्रावधान सुनिश्चित किया जाए। विभिन्न विभागों जैसे परिवहन, सामाजिक सुरक्षा, जल संसाधन, स्वास्थ्य, सीवरेज बोर्ड, सेवा केंद्र, ग्रामीण विकास एवं पंचायत सहित अन्य विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिला प्रशासन लोगों को सब प्रकार की सुविधाए उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है और इसमें कोई भी देरी सहन नहीं की जाएगी।
उन्होंने उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आवेदनों के निपटारे की प्रक्रिया स्वयं देखें ताकि लोगों को अपना काम करवाने में कोई परेशानी न हो।
डिप्टी कमिश्नर ने यह भी कहा कि आम लोगों द्वारा दिए गए आवेदनों के निपटारे में देरी के कारणों का भी रिकार्ड रखा जाए। बिना वजह आपत्ति जताने से लोगों को परेशानी होती है, इसलिए अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
इस अवसर परअतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) डा. अमित महाजन एवं विभिन्न विभागों के प्रमुख उपस्थित थे।
|