जालंधर/सौरभ खन्ना : सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, सीटी ग्रुप में एक इंटर-कॉलेज फेस्ट निवेद्यम-2 का आयोजन किया जिसमें प्रतिभा, रचनात्मकता और प्रतिस्पर्धी भावना का प्रदर्शन हुआ विभिन्न कॉलेजों ने भाग लिया। इनमें हंकी ब्रेन, क्रिस्प द क्रश्ड, फैशन एंड सस्टेनेबिलिटी, स्टीवर्ड साल्वेटर रेस और ट्रेजर हंट शामिल थे। ट्रैश हंट में जीएनए यूनिवर्सिटी की उर्वर्शी और मानसी विजेता रहीं और सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, मकसूदां के हर्ष गुप्ता और मणि कुमार उपविजेता रहे।
स्टीवर्ड साल्वर रेस में सीजीसी लॉन्ड्री के विशाल प्रकाश और राकेश विशाल ठाकुर विजेता रहे और पीसीटीई लुधियाना के आकाश ढांडा, मोहम्मद सरफराज, रितेश शर्मा और अमनदीप सिंह उपविजेता रहे। क्रिस्प द क्रश्ड में एआईएचएम चंडीगढ़ की प्रियल सिंह और शोबित रंजन विजेता और शिमत गोराया की अनु और अनमोल बांगड़ उपविजेता रहीं।
हंकी माइंड्स में, पीसीटीई लुधियाना राघव और रोहित विजेता रहे और एआईएचएम चंडीगढ़ – शुभांगी अग्रवाल और रानी राधार उपविजेता रहे।
फैशन और सस्टेनेबिलिटी में एचएमवी से पायल रुबे और गुरसीरत कौर और जीएनए से प्रिया प्रियांशु और जसवाल उपविजेता रहे।
इनोवेशन डेजर्ट में जीएनए यूनिवर्सिटी के सोनू कुमार और सूरज जेली और एआईएचएम चंडीगढ़ के संजीवनी और अदिति कोहली उपविजेता रहे।
इस अवसर पर सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह, डीन ऑफ रिसर्च एंड इनोवेशन डा. जसदीप धामी एवं अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।
सीटी ग्रुप के प्रबंध निदेशक डा. मनबीर सिंह ने प्रतिभागियों की सराहना की और विजेताओं को बधाई दी।
|