Wednesday, December 6, 2023
ई पेपर
Wednesday, December 6, 2023
Home » बद्दी में रूचि मसाले के नाम पर दूसरी कंपनी ने बनाया नकली माल

बद्दी में रूचि मसाले के नाम पर दूसरी कंपनी ने बनाया नकली माल

पुलिस ने कंपनी में दबिश देकर पकड़ा नकली माल  –
कंपनी को सीज कर कॉपी राईट एक्ट के तहत किया मामला दर्ज –
बीबीएन/किशोर ठाकुर : औद्योगिक नगर बद्दी में रूचि मसाले बनाने वाली कंपनी के नाम पर नकली खाद्य माल तैयार करने वाली कंपनी का भांडा फोड़ हुआ है। रूचि मसाले कंपनी के संचालक की शिकायत पर पुलिस ने बद्दी की एम.एम.डी. गलोबल फोर्स कंपनी इंडस्ट्रियल एरिया बद्दी एचपीएसआईडीसी में दबिश दी। कंपनी से रूचि मसाले के नाम समान, रैपर व डिब्बे भी बरामद किए गए हैं। बद्दी पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। रूचि मसाले के संचालक दिनेश जिंदल ने बद्दी पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी वर्ष 1992 से रूचि मसाले तैयार करती है और उनके मसालों की बाजार में काफी मांग है। लेकिन बद्दी में एक एम.एम.डी. गलोबल फोर्स ने उनकी कंपनी के नाम पर अपने प्रोडक्ट तैयार किए। प्रोडक्ट बाजार में भी बेचने शुरू कर दिए। पिछले दो माह से उन्हें शिकायत मिल रही थी कि उनके मसालों में शिकायत है जिस पर उन्होंने इसकी जांच की। जांच में पाया गया कि यह माल उनका नहीं है क्योंकि हम क्वालिटी से कभी समझौता नहीं करते। उन्होंने पता किया कि चंडीगढ़ में इसके डुप्लीकेट रैपर तैयार होता है। उनको कंपनी के संचालक वरूण, चिंतन व अनिल व चंडीगढ़ में इसकी डूप्लीकेट वेपर तैयार करने वाले के खिलाफ शिकायत की है। डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने एमएमडी गलोबल फोर्स में दबिश दी। कंपनी में रूचि मसाले के कुछ सैंपल पुलिस को मिले हैं। पुलिस ने कंपनी को सीज कर कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। वहीं दूसरी ओर मदर च्वाइस कंपनी एमएमडी गलोबल फोर्स के निदेशक अनिल सिंगला ने कहा कि हमारे ऊपर गलत शिकायत की गई है। रुचि ट्रेड मार्क भारत में किसी भी कंपनी के साथ पंजीकृत नहीं है। हमने इसको अप्लाई किया हुआ है। हम इसका वैधता के साथ प्रयोग कर रहे हैं क्योंकि यह नाम भारत में कई लोग यूज करते हैं। उन्होंने कहा कि हम इस केस को कानूनी तौर पर निबटेंगे।
कैप्शन -बद्दी में रूचि मसाले के नाम पर नकली सामान तैयार करने वाली कंपनी में दबिश देती पुलिस। बद्दी-2

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd