Saturday, September 23, 2023
ई पेपर
Saturday, September 23, 2023
Home » इंटरनेशनल सिंडिकेट का भंडाफोड़, 800 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त 

इंटरनेशनल सिंडिकेट का भंडाफोड़, 800 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त 

सिडनी (उत्तम हिन्दू न्यूज) : आस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस ने 800 किलोग्राम से अधिक कोकीन की तस्करी करने के प्रयास में एक अंतरराष्ट्रीय अपराध सिंडिकेट के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 24 मई को पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया (डब्ल्यूए) पुलिस बल और वॉलंटियर मरीन रेस्क्यू डब्ल्यूए ने फ्रेमेंटल के तट से लगभग 22 किमी दूर रोटेनेस्ट द्वीप के पास फंसे 10 मीटर के केबिन क्रूजर के चालक दल की सहायता की।

क्रूजर पर सवार पर तीन लोगों ने पुलिस को बताया कि उन्हें इंजन में परेशानी का सामना करना पड़ा, हालांकि ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उन्हें नाव चलाने का सीमित अनुभव था। इस दौरान पुलिस अधिकारियों को पानी से भरे बैलस्ट टैंक में डूबे हुए 29 संदिग्ध पैकेज मिले जिसमें से प्रत्येक में कोकीन पाया गया। दो लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया और पर्थ में हिरासत में ले लिया गया, जबकि तीसरे को सिडनी में गिरफ्तार किया गया क्योंकि वह देश से बाहर भागने की तैयारी में था। तीनों अपराधियों पर सीमा-नियंत्रित नशीले पदार्थ की व्यावसायिक मात्रा आयात करने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने बताया है कि दोषी पाए जाने पर उन्हें आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd