Friday, March 29, 2024
ई पेपर
Friday, March 29, 2024
Home » IPL 2022: चहल के ‘पंजे’ में फंसी केकेआर, राजस्थान 7 रन से जीता मैच

IPL 2022: चहल के ‘पंजे’ में फंसी केकेआर, राजस्थान 7 रन से जीता मैच

मुंबई (उत्तम हिन्दू न्यूज): गेंदबाज युजवेंद्र चहल (5/40) की हैट्रिक और बल्लेबाज जोस बटलर (103) के शानदार शतक की बदौलत यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में सोमवार को खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को सात रन से हरा दिया। आरआर ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 217 रन बनाए थे। टीम की ओर से श्रेयस अय्यर और फिंच के बीच 107 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। मैच के ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ युजवेंद्र चहल रहे। जीत के लिए 218 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी की पहली ही गेंद पर एक रन लेने के चक्कर में सुनील नरेन रन आउट हो गए। उन्हें ओपनिंग के लिए भेजा गया था लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े हेटमायर के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए। उनके बाद आरोन फिंच क्रीज पर आए।

वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा के लिए पहला ओवर महंगा साबित रहा। श्रेयस अय्यर ने उनके ओवर में लगातार दो चौके लगाए और कुल 10 रन बटोरे। अपने पहले मैच में डेब्यू कर रहे गेंदबाज ओबेड मकॉय ने शानदार शुरुआत की। उन्होंने अपने पहले ओवर में महज चार रन दिए।

दूसरी ओर, कोलकाता ने पहले पावरप्ले में एक विकेट खोकर 57 रन बनाए। वहीं, श्रेयस अय्यर और आरोन फिंच ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली थी।

हैट्रिक की राह देख रहे गेंदबाज युजवेंद्र चहल का पहला ओवर काफी महंगा रहा। उनके इस ओवर में बल्लेबाजों ने तीन चौके लगाए और कुल 17 रन बटोरे। वहीं, दूसरी ओर आरोन फिंच ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 25 गेंदों में सीजन का पहला अर्धशतक ठोका।

दूसरा झटका केकेआर को तब लगा, जब प्रसिद्ध कृष्णा ने कोलकाता को बड़ा झटका दिया। उन्होंने फिंच को करुण नायर के हाथों कैच कराया। फिंच 28 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 107 रन की साझेदारी हुई। उनके बाद नीतीश राणा क्रीज पर आए।

वहीं, दूसरे छोर क्रीज पर खड़े कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

हालांकि, 17वें ओवर में मैच ने एक बार फिर अपना रुख बदला। युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने एक ओवर में हैट्रिक के साथ चार विकेट लिए। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर वेंकटेश अय्यर को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों स्टंप कराया। इसके बाद चौथी गेंद पर श्रेयस अय्यर कैच आउट हुए। उन्होंने 51 गेंदों पर 85 रन की पारी खेली। इसमें सात चौके और चार छक्के शामिल हैं। इसके बाद पांचवीं गेंद पर चहल ने शिवम मावी को रियान पराग के हाथों कैच कराया। ओवर की आखिरी गेंद पर चहल ने पैट कमिंस को विकेटकीपर सैमसन के हाथों कैच कराया। मावी और कमिंस शून्य पर आउट हुए। चहल ने कुल चार ओवर में 40 रन देकर पांच विकेट झटके।

उमेश यादव ने मैच को रोमांचक बनाने के साथ कोलकाता की वापसी कराने की कोशिश की। उन्होंने ट्रेंट बोल्ट के आखिरी ओवर में लगातार दो छक्के लगाए और फिर एक चौका भी जड़ा। बोल्ट के ओवर में बल्लेबाज ने कुल 20 रन बटोरे।

19वें ओवर में केकेआर को दो और झटके लगे। पहले जैक्शन आउट हुए और फिर उन्होंने उमेश यादव को अपना दूसरा शिकार बनाया। हालांकि, यादव ने आते ही अपनी पारी को तूफानी पारी में बदल दिया, इस बीच टीम को जीत की उम्मीद जगी थी। लेकिन मैक कॉय ने अपने आखिरी ओवर में केकेआर से जीत को लपकते हुए राजस्थान की झोली में डाल दिया। केकेआर ने इस दौरान 19.4 ओवर में ऑलआउट होकर 210 रन बनाए और सात रन से मचा को गंवा दिया।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd