Thursday, June 8, 2023
ई पेपर
Thursday, June 8, 2023
Home » IPL 2023: विराट कोहली समेत बड़े खिलाड़ियों की सुरक्षा में सेंध, एक ही होटल में थे खिलाड़ी और हिस्ट्री शीटर- 3 गिरफ्तार

IPL 2023: विराट कोहली समेत बड़े खिलाड़ियों की सुरक्षा में सेंध, एक ही होटल में थे खिलाड़ी और हिस्ट्री शीटर- 3 गिरफ्तार

नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): IPL 2023 इस समय भारत के ही 12 अलग-अलग वेन्यू पर जारी है। इसी बीच खिलाड़ियों की सुरक्षा में सेंध लगने का मामला सामने आया है। दरअसल, आईपीएल खेल रही एक टीम जिस होटल में ठहरी हुई थी। उसी होटल में तीन हिस्ट्री शीटरों ने भी कमरे बुक किए हुए थे। तीनों वहां आराम से रह भी रहे थे। मगर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए प्रीवेंटिव एक्शन के तहत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जीरकपुर के रॉयल स्टेट के रहने वाले रोहित (33), चंडीगढ़ बापूधाम कॉलोनी के रहने वाले मोहित भारद्वाज (33) व झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के रहने वाले नवीन के रूप में हुई है। यह कार्रवाई चंडीगढ़ की आईटी पार्क पुलिस ने की है।

बड़ी बात ये है कि जिन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनके खिलाफ फायरिंग समेत अन्य मामलों के केस दर्ज है। तीनों का आईपीएल टीम के होटल से गिरफ्तार होना बेहद गंभीर मामला है।

बता दें कि मोहाली में गुरुवार (20 अप्रैल) को ही पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में आरसीबी 24 रनों से जीती थी। मैच के लिए आरसीबी के विराट कोहली समेत कई नामी खिलाड़ी आईटी पार्क स्थित एक नामी होटल में ठहरे हुए थे।

मगर तभी पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया, जब पुलिस अधिकारियों को पता चला कि इसी होटल में हिस्ट्री शीटर अपराधी भी कमरा बुक करा कर ठहरे हुए हैं। हालांकि एसएचओ आईटी पार्क रोहताश यादव की तत्परता से देर रात 10:30 बजे करीब हिस्ट्रीशीटरों को प्रीवेंटिव एक्शन के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd