Friday, June 2, 2023
ई पेपर
Friday, June 2, 2023
Home » IPL 2023: बीच मैदान में भिड़े Virat Kohli और Gautam Gambhir, दोनों पर BCCI की सख्त कार्रवाई

IPL 2023: बीच मैदान में भिड़े Virat Kohli और Gautam Gambhir, दोनों पर BCCI की सख्त कार्रवाई

नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच काफी विवादित रहा। आरसीबी की टीम ने यह मैच 18 रन से अपने नाम किया। इस मुकाबले के दौरान आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली आक्रामक अंदाज में नजर आए। मैच के दौरान उनकी नवीन उल हक के साथ बहस हुई और मुकाबला खत्म होने के बाद वह गौतम गंभीर से भी भिड़ गए। इन तीनों खिलाड़ियों को आईपीएल के नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है। गंभीर और कोहली की पूरी मैच फीस काट ली गई है, जबकि नवीन उल हक पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।

मैच के बाद, कोहली और गंभीर के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद अमित मिश्रा, आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और एलएसजी के सहायक कोच विजय दहिया को बीच बचाव के लिए आना पड़ा। बाद में कोहली को एलएसजी कप्तान केएल राहुल से बात करते भी देखा गया।

आईपीएल की मीडिया रिलीज में कहा गया “लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। गंभीर ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल दो का अपराध स्वीकार किया है।”

इसी मीडिया रिलीज में आगे बताया गया “रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। कोहली ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल दो के अपराध को स्वीकार किया है।”

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd