Saturday, December 9, 2023
ई पेपर
Saturday, December 9, 2023
Home » क्या BIG BOSS के घर में प्रेग्नेंट हो गई हैं अंकिता लोखंडे, चर्चा शुरू

क्या BIG BOSS के घर में प्रेग्नेंट हो गई हैं अंकिता लोखंडे, चर्चा शुरू

मुंबई (उत्तम हिन्दू न्यूज)-BIG BOSS के घर से रोचक खबर सामने आई है। खबर यह है कि अंकिता के प्रेग्नेंट होने की अफवाह उड़ी है। दरअसल किचन एरिया में बैठी रिंकू धवन और जिगना वोरा के साथ बातचीत करते समय अंकिता लोखंडे कहती हुईं नजर आईं कि उन्हें खट्टा खाने का मन कर रहा है और आजकल पूरा दिन उनकी नजर अचार ढूंढ़ती रहती है, उन्हें अचार खाने का मन कर रहा है।

अंकिता की अपने पति विक्की जैन के बीच रोज लड़ाई होती है। अंकिता कहती हैं कि उन्हें लग रहा है जैसे उन्हें कोई प्रॉब्लम हो गई है, ऐसे में रिंकू और जिगना कहती हैं- ‘ये तो अच्छी प्रॉब्लम है.’ इस पर अंकिता शर्मा जाती हैं और कहती हैं, ‘नहीं, नहीं ऐसा कुछ नहीं है…अब इस घर में क्या ही होगा… सब बंद है यहां,’ लेकिन जिगना और रिंकू इतने में कहां मानने वाली थीं। उन्होंने आगे कहा- ‘पहले के कर्म भी तो होते हैं कुछ,’ फिर अंकिता इसपर सहमति जताते हुए कहती हैं, ‘मुझे भी वैसा ही लग रहा कुछ।’

 

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd