चंडीगढ़, (सुखविन्द्र कौर)- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज जिला हिसार के नारनौंद में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों को विकास की कई सौगात दी। मुख्यमंत्री ने नारनौंद स्थित एसडीएम कार्यालय के समीप लगभग सवा एकड़ जमीन को न्यायालय परिसर को ट्रांसफर करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नारनौंद से जींद को जाने वाली सडक़ के सुधारीकरण की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है, जिसके लिए 13.65 करोड़ रुपए का टैंडर लगाया जा चुका है और जल्द कार्य आरंभ हो जाएगा। इसके अलावा, गांव भाढ़ा खेड़ा, सौथा और पनिहारी गांव में सिंचाई नाला बनवाने, गांव मौठ करनैल व गांव धर्म खेड़ी में स्कूल भवनों का निर्माण और गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था, गांव मोहला में बच्चों के खेल मैदान की चार दीवारी व शैड बनवाना शामिल है।
मनोहर लाल ने गांव बांस से भकलाना गांव तक सडक़ का निर्माण, थुराना से बडाला, सीसर से भाटोल गांव, जींद-हांसी रोड़ के 3 किलोमीटर शहरी क्षेत्र के हिसार में नारनौल से खेड़ी जालब सडक़ के निर्माण की मंजूरी प्रदान की। इसके अलावा, उन्होंने 6 चौपालों को मंजूरी प्रदान की। इन सभी चौपाल का कार्य तीन से चार माह में पूरा कर लिया जाएगा।
जन संवाद में विभिन्न गांव के सरपंचों द्वारा रखी गई एक-एक प्रमुख मांग को भी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मंजूरी प्रदान की। उन्होंने कहा कि पंचायत को विकास कार्यों के लिए वांछित फंड जारी किया गया है। उन्होंने सरपंचों का आह्वान किया कि वे इस फंड का उपयोग करके गांव में विकास कार्य करवाएं, लेकिन साथ में भ्रष्टाचार पर भी नजर रखें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में जो विकास कार्य करवाए जाते हैं, उनके रखरखाव की जिम्मेदारी भी ग्राम पंचायत को लेनी होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार को जड़ मूल से समाप्त करने के लिए लगातार कार्य कर रही है और इस कार्य में आमजन को भी अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को जड़ मूल से समाप्त करना हम सब की बड़ी जीत होगी। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी में आने वाले राशन का वितरण पात्र बच्चों के बीच सुनिश्चित करना होगा। राशन वितरण को लेकर अगर कोई शिकायत आती है तो संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि एक माह के बाद नारनौंद क्षेत्र की आंगनवाड़ी की व्यवस्था की चैकिंग करवाई जाएगी। इस अवसर पर सांसद बृजेंद्र सिंह, विधायक रामकुमार गौतम, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
|