मुकेरिया/इंद्रजीत वारिक्य : कैंब्रिज ओवरसीज़ स्कूल मुकेरियाँ में श्री कृष्ण जन्म उत्सव बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। इस पलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा पहली से लेकर बारहवीं तक के बच्चों ने भाग लिया। कक्षा पांचवी के विद्यार्थियों ने प्रार्थना सभा का आरंभ राधे – राधे के जयकारे लगाकर किया। उन्होंने श्री कृष्ण जी के श्लोकों का उच्चारण कर अपने-अपने विचार सबके समक्ष रखें। किंडरगार्डन के बच्चों ने भी इस पर्व में बढ़ चढक़र भाग लिया। सभी बच्चे श्री कृष्ण और राधा जी की वेशभूषा में आए तथा उनकी इस वेशभूषा ने सबके मन को मोह लिया।
बच्चों ने श्री कृष्ण जी के विभिन्न रूपों को प्रस्तुत करते हुए जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया। कान्हा जी को झूला झुलाकर माखन का भोग लगाया गया और हांडी फोडऩे की गतिविधि भी की गई। विद्यालय के परिसर को मटकियों, बांसुरियों, फूलों से सजाया गया। जन्माष्टमी के इस पर्व को और भी अधिक महत्वपूर्ण बनाने हेतु शिक्षकों, स्कूल की प्रधानाचार्या एवं चेयरपर्सन शिखा सम्याल द्वारा पौधारोपण भी किया गया।
स्कूल की प्रधानाचार्या मोनिका ठाकुर ने छात्रों को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए इस दिन की महत्वता के बारे में बताया तथा जीवन में आने वाले संकटों का डटकर मुकाबला करते हुए आगे बढऩे की सीख दी। चेयरपर्सन शिखा सम्याल और एम.डी सचिन सम्याल ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
|