नाभा/अशोक सोफत : डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, नाभा में स्कूल की श्रद्धेय अध्यक्षा पुष्पा सोफ़त और योग्य प्रबंधक जया भारद्वाज के मार्गदर्शन और विद्यालय की मुख्यध्यापिका रेणु ठाकुर के नेतृत्व में भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद लेने के लिए जोश और उत्साह के साथ जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। इस पावन अवसर पर विद्यालय में हवन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में छात्रों को जीवंत पोशाक पहनाई गई, नन्हे-मुन्नों ने श्री कृष्ण, श्री राधा और सुदामा सहित द्वापर युग के विभिन्न पात्रों को चित्रित किया। छात्रों ने भाषण भी दिए और जन्माष्टमी से संबंधित कविताएँ भी सुनाईं। मुख्यध्यापिका रेणु ठाकुर ने छात्रों की शानदार भागीदारी के लिए उनकी सराहना की। अंत में, बच्चों के लिए दही हांडी का भी आयोजन किया गया।
|