अमृतसर/दीपक मेहरा – शिक्षा के क्षेत्र में डीएवी कालेज अमृतसर निरंतर नए मुकाम हासिल करता रहा है। हर बार की तरह इस बार भी यूनिवर्सिटी एग्जाम में कालेज के छात्र मेरिट में आ रहे है। इस कर्म के तहत बी वॉक वेब डिजाइनिंग एंड डेवलपमेंट चौथे सेमेस्टर के जसप्रीत सिंह ने जिले में प्रथम और यूनिवर्सिटी मेरिट में दूसरा स्थान प्राप्त किया हैं। उन्होंने 800 में से 662 अंक अर्जित किए हैं । ये जानकारी प्रिंसिपल डॉ. अमरदीप गुप्ता ने सांझा की। डॉ. गुप्ता ने बताया कि कालेज के छात्र हमेशा यूनिवर्सिटी की टॉप सूची मे अपना नाम दर्ज करवाते आए हैं। कंप्यूटर विभाग के मुखी प्रो. विक्रम शर्मा ने जसप्रीत की इस सफलता का श्रेय स्टूडेंट तथा स्टाफ की कड़ी मेहनत को दिया। इस अफसर पर प्रो. हरसिमरण, डॉ सन्नी ठुकराल, प्रो प्रीति कामरा, डॉ नैना हांडा, प्रो निधि कौशल और प्रो बलजिंदर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
|