Sunday, October 1, 2023
ई पेपर
Sunday, October 1, 2023
Home » 50,000 रुपए की रिश्वत लेता नाभा नगर परिषद का जेई रंगे हाथों काबू

50,000 रुपए की रिश्वत लेता नाभा नगर परिषद का जेई रंगे हाथों काबू

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

नाभा/अशोक सोफत पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने मंगलवार को अजय कुमार, जूनियर इंजीनियर (जेई) नगर परिषद, नाभा, जिला पटियाला, को 50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मुलजिम को जगदीप सिंह निवासी नाभा शहर की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकत्र्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुंच करके दोष लगाया कि उक्त जेई नाभा शहर में उसकी दुकान की सीएलयू (ज़मीनी प्रयोग सम्बन्धी तबदीली) की फाइल आगे चलाने के लिए 50,000 रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है।
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजीलैंस ब्यूरो ने जाल बिछाया और उक्त जेई को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकत्र्ता से 50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
इस सम्बन्धी दोषी के खिलाफ विजीलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार कानून के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है और मामले की आगे जांच जारी है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd