Tuesday, March 19, 2024
ई पेपर
Tuesday, March 19, 2024
Home » JIO ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने जियो सिनेमा पर देखा IPL का फाइनल

JIO ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने जियो सिनेमा पर देखा IPL का फाइनल

नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): मुकेश अंबानी की प्लैगशिप कंपनी जियो हमेशा ही नए रिकाॉर्ड कायम करने के लिए जानी जाती रही है। पहले टेलिकॉम में रिलायंस जियो ने तहलका मचाया, वहीं अब जियो सिनेमा ऐप ने भी IPL में नया कीर्तिमान रच दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स का फाइनल मैच इसका गवाह बना है।

रिपोर्ट के मुताबिक जियो सिनेमा पर करीब 3.2 करोड़ लोगों ने IPL फाइनल का मैच देखा। इससे पहले आईपीएल क्वालिफायर राउंड 2 के दौरान जियो सिनेमा को करीब 2.57 करोड़ कॉनकरेंट व्यूअरशिप मिली। इस मैच के दौरान लोगों को शुभमन गिल की शानदार सेंचुरी देखने को मिली थी। यह मुकाबला गुजरात टाइटन्स और मुबंई इंडियन्स के बीच था।

इससे पहले इतनी बड़ी व्यूअरशिप दूसरे बड़े प्लेटफॉर्म डिजनी हॉटस्टॉर को मिली थी। यह व्यूअरशिप जुलाई 2019 के एक मैच के दौरान देखने को मिली थी। जियो की बात करें तो डिजिटल स्पोर्ट्स के स्पेस में जियो लगातार अपनी पकड़ मजबूक करती जा रही है। इस साल आईपीएल मुकाबले के पहले हफ्ते में जियो की वीडियो व्यूअरशिप 1500 करोड़ रही है। यह अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है।

बता दें कि जियो ने टाटा आईपीएल के दौरान सभी दर्शकों के लिए स्ट्रीमिंग की सुविधा मुफ्त कर दी थ जिसका फायदा कंपनी को रिकॉर्ड व्यूअरशिप के रूप में मिला है। आने वाले समय में उम्मीद की जा रही है और भी कंपनियां अब इस सेगमेंट में मुफ्त पेशकश बढ़ा सकती है। इसका फायदा कंपनियों को तो मिलेगा ही और साथ में ही दर्शक भी मुफ्त सेवा का मजा उठा सकेंगे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd