फगवाड़ा/उत्तम हिन्दू न्यूज : आम आदमी पार्टी हलका विधानसभा फगवाड़ा के इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह मान ने गांव नानक नगरी में 50 परिवारों को आप में शामिल करवाया है। आप पार्टी का दामन थामने वालों में पंचायत सदस्य राम लुभाया, मनंत राम, मक्खन लाल, बलवीर कौर व कमलजीत कौर शामिल हैं। जोगिन्द्र सिंह मान ने गांव वासियों को आश्वासन दिया कि उनके गांव का संपूर्ण विकास करवाया जायेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि जो परिवार आज आप में शामिल हुए हैं वे भगवंत मान सरकार की अब तक की कारगुजारी और आप पार्टी की नीतियों से प्रभावित हैं।
वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह राजू ने भी आप में शामिल हुए परिवारों का स्वागत करते हुए कहा कि भगवंत मान सरकार अपने पांच साल के पहले शासनकाल में प्रदेश की नुहार बदल कर रख देगी। भविष्य में अब पंजाब की राजनीति में सिर्फ आप पार्टी ही दिखाई पड़ेगी। केवल आम लोग ही नहीं बल्कि सभी पार्टियों के पंजाब के हितों के प्रति गंभीरता दिखाने वाले नेता धीरे-धीरे आप में शामिल होंगे। इस अवसर पर सरपंच सरवण सिंह, हरमेश पाठक, ब्लाक प्रधान वरुण बंगड़ चक हकीम, फौजी शेरगिल, नरेश शर्मा, प्रितपाल कौर तुली, गुरदीप सिंह तुली, राकेश कुमार केशी, अमरिन्द्र सिंह, परमजीत धर्मसोत, रिक्की कलेर, अरुण कलेर, अनिल कलेर, जसवीर कलेर, रंजीत कुमार, अशोक कुमार, मनोज कुमार आदि भी उपस्थित थे।
|