फगवाड़ा/अमर पासी : आम आदमी पार्टी हलका विधानसभा फगवाड़ा के इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह मान ने आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 2.50 करोड़ रुपए की लागत से करवाये जाने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास करवाया। इन क्षेत्रों में गोबिंदपुरा, ध्यान सिंह कालोनी, राजा गार्डन, हाकूपुरा, ग्रीन लैंड कालोनी, सतनामपुरा, आदर्श नगर व गाबा कालोनी इत्यादि शामिल हैं। जोगिन्द्र मान ने विकास कार्यों का शुभारंभ करवाते हुए उक्त सभी क्षेत्रों के निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार जनता की अपनी सरकार है जो जनता को ही समर्पित है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि फगवाड़ा को विकास के मामले में माडल सिटी बनाने के अपने वायदे को वे अवश्य पूरा करेंगे।
इस अवसर पर संत देसराज, वरिष्ठ आप नेता दलजीत सिंह राजू, हरमेश पाठक, ब्लाक प्रधान नरेश शर्मा, वरुण बंगड़, राजेश व बलवीर ठाकुर के अलावा परमजीत धर्मकोट, चमन लाल, निर्मल सिंह, समर गुप्ता, इन्द्रजीत, गुरदीप सिंह तुली, कुलविन्द्र च_ा, विनय जोशी, रणबीर पंगली, राकेश कुमार, मनजीत सिंह, अमनिन्द्र सिंह, कृष्ण कुमार हीरो, विनोद हदियाबाद, रणजीत, जगदेव प्रिंस, राजिन्द्र राजू, कैलाश, जगीरी राम, राकेश कुमार, श्रद्धा राम, अवतार कजला, निरंजन राम, मनोहर लाल, प्रितपाल कौर तुली, अमनदीप कौर, रघबीर कौर, प्रभा, मनजीत कौर, हरप्रीत भोगल, मुनीष जंडा, सोनिया जंडा, मोनिका शर्मा, संतोष रानी सरपंच खेड़ा, जीती खेड़ा, चरणजीत सिंह टोनी, के.के. शर्मा, गुरदीप सिंह खेड़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों में राजिन्द्र चोपड़ा, एक्स.ई.एन. शांति सरूप, रमन कौशल, केजी बब्बर, एसडीओ रविन्द्र कलसी, जेई नवदीप सिंह, जेई कंवरपाल सिंह आदि उपस्थित थे।
|