Thursday, September 21, 2023
ई पेपर
Thursday, September 21, 2023
Home » कबड्डी अंडर-14 एससी सेकेंडरी स्कूल काहना ढेसियां की टीम प्रथम

कबड्डी अंडर-14 एससी सेकेंडरी स्कूल काहना ढेसियां की टीम प्रथम

जालंधर/हेमंत कुमार : राज्य में शुरू हुए खेड़ा वतन पंजाब दीया के सीजन-2 के तहत वीरवार को जिला जालंधर में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं शुरू की गईं। जिला खेल अधिकारी जालंधर शाश्वत राजदान ने बताया कि लोहियां ब्लॉक में खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन संत बाबा सुखजीत सिंह सीचेवाल और उनके साथ संत बाबा सुरजीत सिंह सैनी, सरपंच तजिंदर सिंह, सरपंच जोगा सिंह, प्रिंसिपल कुलविंदर ने किया। सिंह, प्रिंसिपल सतपाल सिंह गिल, नंबरदार बूटा सिंह, रणजीत सिंह, परमिंदर सिंह, संयोजक राम अवतार और सह-संयोजक पलविंदर कौर, ब्लॉक प्रभारी संयोजक जतिंदर सिंह, और सह-संयोजक राजविंदर कौर कार्यालय जिला खेल कार्यालय जालंधर, तलविंदर सिंह उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि इसी तरह ब्लॉक रुडक़ा कलां में खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन प्रिंसिपल सुरिंदर पाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल समराय जंडियाला ने किया। उनके साथ प्रिंसिपल हरमेश लाल घेरा और प्रिंसिपल सतपाल सोढ़ी मौजूद रहे। जिला खेल अधिकारी ने आगे बताया कि लोहियां ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अंडर 14 में संत अवतार सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेचेवाल ने पहला स्थान, सीनियर सेकेंडरी स्कूल गिद्दड़ पिंडी ने दूसरा स्थान और सरकारी हाई स्कूल नवां गांव की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह खो-खो अंडर-17 लडक़ों में संत अवतार सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीचेवाल ने पहला, सरकारी हाई स्कूल फतेहपुर भगवा ने दूसरा और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल निहालूवाल की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया।इस प्रकार खो-खो अंडर-17 लडक़े – 21 लडक़ों में संत अवतार सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीचेवाल ने पहला स्थान, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल निहालुवाल की टीम ने दूसरा स्थान और सीनियर सेकेंडरी स्कूल गिद्दड़ पिंडी की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया।
राजदान ने बताया कि आज ब्लॉक रुडक़ा कलां में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अंडर-17 लडक़ों में राजकीय सी. सेकेंडरी स्कूल काहना ढेसियां की टीम ने प्रथम स्थान और पब्लिक स्कूल हनुमत की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी अंडर-14 एससी सेकेंडरी स्कूल काहना ढेसियां की टीम ने पहला स्थान और एसएसएस स्कूल समराय जंडियाला ने दूसरा स्थान और सरकारी हाई स्कूल घुरका की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। कबड्डी अंडर-17 में सीनियर सेकेंडरी स्कूल समराय जंडियाला की टीम ने पहला और सीनियर सेकेंडरी स्कूल काहना ढेसियां ने दूसरा स्थान हासिल किया। रस्साकसी अंडर-14 में सी सेकेंडरी स्कूल समराय जंडियाला की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया और रस्साकसी अंडर-17 में अमरदीप पब्लिक स्कूल जंडियाला की टीम ने पहला स्थान और सी. सेकेंडरी स्कूल समराय जंडियाला की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार अंडर-21 रस्साकशी में अमरदीप पब्लिक स्कूल जंडियाला की टीम ने पहला और सी. सेकेंडरी स्कूल काहना ढेसियां की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd