Saturday, September 23, 2023
ई पेपर
Saturday, September 23, 2023
Home » कायरा पंजाब स्टेट चम्पियनशिप व नैशनल लैवल पर तीसरी रनरअप रही

कायरा पंजाब स्टेट चम्पियनशिप व नैशनल लैवल पर तीसरी रनरअप रही

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

लुधियाना (विशाल ढल्ल): लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित 22 वें राष्ट्रीय मानसिक अंकगणित प्रणाली की सर्वव्यापक धारणा अधीन करवाये अंकगणित के मुकाबलों में सैक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल, सराभा नगर यूकेजी की छात्रा कायरा पंजाब स्टेट चैंपियनशिप व नेशनल लैवल पर तीसरे नंबर की रनर अप रही। इस मुकाबले में विभिन्न स्कूलों से 4000 के करीब बच्चों ने भाग लिया। कायरा ने अपनी कोच रविन्द्र कौर की अगुवाई में इस मुकाबले की तैयारी करते हुए यह मुकाबला जीत कर अपने माता पिता व कोच के साथ साथ स्कूल का नाम रोशन किया।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd