श्री आनंदपुर साहिब/गोपाल शर्मा : कांग्रेस पार्टी द्वारा निचले स्तर पर की जा रही नई नियुक्तियों के तहत कट्टर कांग्रेस परिवार से संबंध रखने वाली पूर्व पार्षद बीबी कमलदीप कौर सैनी को श्री आनंदपुर साहिब मंडल का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति के लिए कमलदीप कौर सैनी ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह राजा वारिंग, विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा, पूर्व स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह, जिला अध्यक्ष सतविंदर सिंह चैहारी सहित पूरे वरिष्ठ नेतृत्व का धन्यवाद किया और विश्वास जताया कि वह कांग्रेस के सदस्य होंगे। पार्टी। नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए पूरी ईमानदारी से दिन-रात काम करेंगे। इस नियुक्ति के लिए बीबी कमलदीप कौर सैनी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम सिंह बासोवाल, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन हरबंस लाल मेहंदली, हकीम हरमिंदर पाल सिंह मिन्हास, शहरी अध्यक्ष प्रवेश कुमार मेहता, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष महिंदर सिंह वालिया, युवा नेता अरुणदीप सोनू, पूर्व पार्षद नरेंद्र निंदा और रमनदीप राजू, मोहन सिंह भसीन, राणा राम सिंह, सरपंच संजीवन कुमार, हिमांशु टंडन, प्रेम सिंह सिद्धू, चंदन कुमार आदि नेताओं ने पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद किया।
|