Monday, June 5, 2023
ई पेपर
Monday, June 5, 2023
Home » कराची एक्सप्रेस की बोगी में आग; 4 बच्चों समेत 7 की मौत

कराची एक्सप्रेस की बोगी में आग; 4 बच्चों समेत 7 की मौत

कराची (उत्तम हिन्दू न्यूज) : पाकिस्तान के कराची एक्सप्रेस में वीरवार सुबह ट्रेन की एक बोगी में आग लगने का मामला सामने आया है। ट्रेन हादसे में 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है बल्कि अन्य लोग घायल है। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस के मुताबिक घायलों की हालत बेहद गंभीर है। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। पाकिस्तान रेलवेज के एक अफसर ने कहा कि फिलहाल 7 लोगों की मौत हुई है। घायलों को हर मुमकिन इलाज और मदद मुहैया कराई जा रही है।

पाकिस्तान की एक वेबसाइट के मुताबिक ट्रेन में आग की घटना सिंध प्रांत के खैरपुर जिले के तांदो खान इलाके में हुई। उस वक्त ज्यादातर पैसेंजर सो रहे थे। पाकिस्तान रेलवेज के अफसर मोहसिन सियाल ने इसकी पुष्टि की है।

पुलिस के मुताबिक घटना में 6 शव ऐसे हैं, जिनकी पहचान करना भी मुश्किल हो गया है। बताया जा रहा है कि मृतकों का सबसे पहले इनका डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। इसके बाद इनके शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा।

पुलिस ने कहा कि अब तक यह साफ नहीं है कि बोगी में आग किस वजह से लगी। मामले की जांच की जा रही हैं। फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम को भी जांच में लगाया गया है। कराची एक्सप्रेस ट्रेन कराची से लाहौर जा रही थी। रेलवे मिनिस्टर ख्वाजा साद रफीक ने घटना पर अफसोस जाहिर किया है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd