अमृतसर (उत्तम हिन्दू न्यूज): पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की चल रही जांच के दौरान गिरफ्तार अभिनेता करतार चीमा रिहा हो चुके है। पुलिस ने उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले है। पुलिस ने उन्हें बेकसूर माना है। चीमा की गिरफ्तारी के पीछे धमकाने और फिरौती मांगने का मामला बताया जा रहा था। चीमा पर आरोप था कि उन्होंने एनएसयूआई पंजाब प्रेसिडेंट को धमकाने व फिरौती मांगी है। जिसकी शिकायत पुलिस को मिली थी। प्रसिद्ध अभिनेता और गायक करतार चीमा पुलिस की जांच में बेकसूर निकला है और उसके खिलाफ दी गई शिकायत सही नहीं पाई गई। फिलहाल अमृतसर पुलिस ने करतार चीमा को रिहा कर दिया है।
|