Friday, March 29, 2024
ई पेपर
Friday, March 29, 2024
Home » अब नीति आयोग की मीटिंग का बहिष्कार करेंगे केजरीवाल, प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र

अब नीति आयोग की मीटिंग का बहिष्कार करेंगे केजरीवाल, प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र

नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और केंद्र सरकार के बीच तनातनी दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है। नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के बहिष्कार का ऐलान कर चुके सीएम केजरीवाल अब नीति आयोग की मीटिंग का भी बहिष्कार करेंगे। इसके लिए केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भी लिखा है।

दो पन्ने के लेटर में सीएम केजरीवाल ने लिखा है कि कल नीति आयोग की मीटिंग है। नीति आयोग का उद्देश्य है भारतवर्ष का विजन तैयार करना और सहकारी संघवाद को बढ़ावा देना। पिछले कुछ वर्षों में जिस तरह जनतंत्र पर हमला हुआ है, गैर भाजपा सरकारों को गिराया जा रहा है, तोड़ा जा रहा है या काम नहीं करने दिया जा रहा, ये न ही हमारे भारतवर्ष का विजन है और न ही सहकारी संघवाद।

नीति आयोग की मीटिंग का बहिष्कार करने के पीछे केजरीवाल ने वजह बताते हुए लिखा कि लोग पूछ रहे हैं कि अगर प्रधानमंत्री जी सुप्रीम कोर्ट को भी नहीं मानते तो लोग न्याय के लिए फिर कहां जाएंगे? जब इस तरह खुलेआम संविधान और जनतंत्र की अवहेलना हो रही है और सहकारी संघवाद का मजाक बनाया जा रहा है तो फिर नीति आयोग की मीटिंग में शामिल होने का कोई मतलब नहीं रह जाता, इसलिए कल की मीटिंग में मेरा शामिल होना संभव नहीं है।

सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को पिता और बड़े भाई समान बताते हुए लिखा कि आप यदि केवल भाजपा सरकारों का साथ देंगे और गैर बीजेपी सरकारों के काम को रोकेंगे तो इससे देश का विकास रुक जाएगा।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd