Tuesday, November 28, 2023
ई पेपर
Tuesday, November 28, 2023
Home » खालिस्तानी आतंकी निज्जर ने पाकिस्तान में ली थी IED ब्लास्ट की ट्रेनिंग, डेरा सच्चा सौदा पर हमले की थी तैयारी

खालिस्तानी आतंकी निज्जर ने पाकिस्तान में ली थी IED ब्लास्ट की ट्रेनिंग, डेरा सच्चा सौदा पर हमले की थी तैयारी

नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज) : सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले को लेकर भारत और कनाडा के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इधर सूत्रों के हवाले से खबर है कि निज्जर डेरा सच्चा सौदा पर हमला करने की तैयारी में था। यही नहीं वह भारत में लोगों पर भी हमले करने की तैयारी में था। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि हरदीप सिंह निज्जर ने पाकिस्तान में जगतार सिंह से IED ब्लास्ट की ट्रेनिंग ली थी। मालूम हो भारत सरकार ने 2020 में निज्जर को UAPA के तहत आतंकी घोषित किया था। साथ ही भारत ने 2018 में निज्जर को लेकर कनाडा को डोजियर सौंपा था।

सूत्रों के हवाले से ये भी खबर है कि खालिस्तानी अलगावादी नेता हरदीप सिंह निज्जर फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल करके उत्तरी अमेरिकी देश पहुंचा और कनाडा ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जबकि उसे यह बताया गया था कि वह हत्या और अन्य आतंकवादी मामलों समेत 12 से अधिक आपराधिक मामलों का सामना कर रहा है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd