अमृतसर/दीपक मेहरा : खालसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने सिविल अस्पताल के सहयोग से विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. अमनप्रीत कौर के संरक्षण में सिविल अस्पताल में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से दिन-प्रतिदिन बढ़ रही आत्महत्याओं की रोकथाम के बारे में जागरूक करना था। इस दौरन डॉ. अमनप्रीत कौर ने लोगों को जागरूक करते हुए अपील की कि आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं, बल्कि व्यक्ति को अपनी प्रत्येक समस्या को चुनौती के रूप में लेकर उसका समाधान निकालने का प्रयास करना चाहिए न कि आत्महत्या जैसा निर्णय लेना चाहिए।
|