होशियारपुर(उत्तम हिन्दू न्यूज)- भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने नवनियुक्त भाजपा प्रदेश सचिव मीनू सेठी को उनकी नियुक्ति के लिए सम्मानित किया। इस मौके खन्ना ने कहा कि मीनू सेठी पार्टी की मेहनती और सूझवान कार्यकर्ता हैं। मीनू सेठी ने प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष रहते हुए अपनी मेहनत और लगन से पार्टी को मजबूती प्रदान की है। खन्ना ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि मीनू सेठी प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी को भी बाखूबी निभाएंगी तथा पार्टी का ध्वज बुलंद रखने के लिए मेहनत करेंगी।
इस मौके मीनू सेठी ने कहा कि पार्टी शीर्ष ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका निर्वाह वह पूरी ईमानदारी मेहनत से करेंगी। इस मौके पर एस.पी. दीवान, राजेश नकड़ा, गोपी चंद कपूर, डा. दविंदर चड्ढा, विजय अग्रवाल, उमेश जैन, आनंद अग्रवाल, अश्विनी ओहरी, बलकीश तथा हुंदल भी उपस्थित थे।
|