फरीदकोट (उत्तम हिन्दू न्यूज): कोटकपूरा गोलीकांड मामले में स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम ने अदालत में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। जानकारी के अनुसार गोलीकांड की जांच कर रही ADGP एलके यादव के नेतृत्व वाले विशेष जांच दल (SIT) ने 2400 से अधिक पेजों का एक और सप्लीमेंट्री चार्जशीट मंगलवार को मजिस्ट्रेट अजयपाल सिंह की अदालत में दाखिल की है।
यह चार्जशीट पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल और शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ दायर की गई है। इस चार्जशीट में पूर्व पंजाब डीजीपी सुमेध सैनी का नाम भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व एसआईटी द्वरा गत 24 फरवरी को 7 हजार पृष्ठों की चार्जशीट पेश की गई थी।
आज पेश की गई चार्जशीट के कालम चार में उल्लिखित अभियुक्तों के खिलाफ मुकद्दमा शुरू करने के लिए पंजाब सरकार से सीआरपीसी की धारा 197 के तहत मंजूरी शामिल है। यह चार्जशीट प्रासंगिक तथ्यों, दस्तावेजों, स्वीकृति आदेश और सीएफएसएल रिपोर्ट द्वारा समर्थित है।
जिस सबंधी जानकारी देते हुए एसएसपी हरजीत सिंह ने बताया कि दोनों एफआईआर में कुछ नए तथ्य सामने आने के बाद सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश की गई है। जिसके करीब पांच-पांच भाग है। उन्होंने बताया के इस मामले में अभी कोई और नया आरोपी नहीं बनाया गया, उन्होंने कहा कि जांच अभी भी जारी है, जैसे ही कोई नए तथ्य सामने आयेंगे उस हिसाब से अगली कार्रवाई की जाएगी।
|