Saturday, September 30, 2023
ई पेपर
Saturday, September 30, 2023
Home » कुल्लू दशहरा उत्सव : देवयात्रा के लिए उपायुक्त ने सिलैक्ट किया दाडी-दलासणी दुर्गम रास्ते का विकल्प

कुल्लू दशहरा उत्सव : देवयात्रा के लिए उपायुक्त ने सिलैक्ट किया दाडी-दलासणी दुर्गम रास्ते का विकल्प

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

लारजी डैम से औट तक के पुराने कुल्लू-मंडी सडक़ मार्ग के उचित रखरखाव के निर्देश –

कुल्लू/राजीव शर्मा : जिला कांग्रेस कमेटी कुल्लू के उपाध्यक्ष टीसी महंत जिनके पास देवी-देवता कारदार संघ जिला कुल्लू का महत्वपूर्ण दायित्व भी है, ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी कल्लू के अध्यक्ष सेस राम आजाद की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग से शिष्टाचार के तौर पर देवी-देवताओं के देवलू के नाते भेंट करके प्रमुखता से मांग रखी कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में देव परंपरा का निर्वहन करने के लिए आनी और बंजार विधानसभा चुनाव क्षेत्र से लारजी होते हुए अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव को प्रस्थान करने वाले देवी-देवताओं की देव यात्रा के लिए सुरक्षित रास्ता तैयार किया जाए क्योंकि गत दिनों जो प्रशासन ने उपरोक्त क्षेत्र के देवी-देवताओं के देव रथों की पदयात्रा के लिए जो रास्ता दाडी-दलासणी दुर्गम रास्ता चिन्हित किया है, वह अति दुर्गम है और जोखिम भरा है और लंबा भी अत्यधिक है इसलिए टनल के बाहर लारजी डैम से औट तक के कुल्लू-मंडी के पुराने सडक़ मार्ग को दुरुस्त किया जाए, यह रास्ता नजदीक भी है, सम भी है प्रशासन को भी इस पर अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं रहेगी। इस मांग को स्वीकार करते हुए उपायुक्त कल्लू ने प्रतिनिधिमंडल को जानकारी देते हुए बताया कि लारजी डैम से औट तक के पुराने सडक़ मार्ग को अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के मद्देनजर दशहरा से पूर्व उपरोक्त क्षेत्रों के देवी-देवताओं के आवागमन के लिए दुरुस्त करने के प्रशासनिक निर्देश अधिशासी अभियंता लारजी परियोजना को दे दिए गए हैं ताकि निरमंड आनी बंजार सैंज के देवलुओं को दशहरा उत्सव को प्रस्थान करने के लिए देव रथ के साथ लारजी चेक पोस्ट से होकर 8 किलोमीटर दुर्गम एवं जोखिम भरी पदयात्रा करने से मिलेगा छुटकारा मिल सके। उपायुक्त कुल्लू द्वारा दशहरा उत्सव में आनी बंजार विस क्षेत्रों से पद यात्रा करके कुल्लू पहुंचने वाले देवी-देवताओं के देवलूओं की सुविधा के लिए वेहतर विकल्प के तौर पर सिलेक्ट किए गए। लारजी डैम से औट तक के पुराने कुल्लू-मंडी सडक़ मार्ग के उचित रखरखाव कें निर्देश जारी करने तथा प्राकृतिक आपदा के दौरान यशस्वी मुख्यमंत्री सहित जिला स्तरीय राहत एवं पुनर्वास कमेटी के अध्यक्ष मुख्य संसदीय सचिव के दिशा निर्देशों के अनुसार समूचे जिला कुल्लू में बेहतर तरीके से जिला के तमाम अधिकारियों-कर्मचारियों के सहयोग से फील्ड में उतारकर समय रहते राहत एवं पुनर्वास कार्यक्रम को हिम्मत के साथ आगे बढ़ाने पर जिला कांग्रेस कमेटी कुल्लू के उपस्थित पदाधिकारियों सदस्यों मनू शर्मा, डोला सिंह, महंत मोती राम पालसरा, तेजा ठाकुर, प्रेमलता ठाकुर भगवान सिंह, रामकृष्ण चौहान, पवन कुमार, नरेंद्र ठाकुर, घनश्याम गौतम, नोक सिंह सेठी, जीत राम ठाकुर, अश्वनी डोगरा, हेम राज, भीम सिंह सहित संपूर्ण जिला कांग्रेस कमेटी कल्लू की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों सदस्यों फ्रंटल आर्गेनाइजेशन के प्रमुखों ने उपायुक्त कल्लू का आभार व्यक्त किया।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd