नवांशहर/बहादुर चंद अरोड़ा : स्थानीय सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्मार्ट स्कूल की शरीरिक शिक्षा की प्रोफैसर कुलविंदर कौर को स्कूल प्रिंसीपल सर्बजीत सिंह व स्टाफ ने रा’य स्तरीय खेल मुकाबले में सोने का तमगा जीत कर लाने पर सम्मानित किया है। कुलविदंर कौर ने पेन इंडिया मास्टर्ज गेम्ज में विद्या नगर बैंगलौर, कनार्टक में हुई खेलों में हैंडबाल टीम में 40-50 उम्र वर्ग में खेलते हुए सोने का तमगा जीत कर जिले के नाम रोशन किया है। पंजाब की टीम ने कर्नाटक की टीम को हरा कर यह मैडल जीता है। इस राष्ट्रीय स्तर की प्राप्ति करने के बाद स्कूल पहुंचने पर कुलविदंर कौर का प्रिंसीपल सर्बजीत सिंह, पूजा शर्मा, आशा रानी, रिम्मी भारद्वाज, सविता पाल व अन्य स्टाफ ने स्वागत किया। इस मौके पर पूजा शर्मा, सुष्मा रानी, रिम्मी भारद्वाज, सविता पाल, मुकेश रानी, मनप्रीत कौर, रेनूं, शाम सुंदर, सोनिया, कोमला सिंह, जतिदंर कौर, अनीता अग्निहोत्री, ईशा बहल, पलविंदर कौर, अदित्या नोर्थ, प्रदीप कौर, संदीप कौर, नीतिका भंडारी, मोनिका अरोडा, बलवीर कौर, जसबीर कौर, लाज कुमारी, कुलविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, जोगा सिंह, अमित कुमार, नवजोत सिंह, सुमित, मोना, करुणा इत्यादि हाजिर थे।
|