Sunday, October 1, 2023
ई पेपर
Sunday, October 1, 2023
Home » इराक में बारूदी सुरंग विस्फोट,3 चरवाहों की मौत

इराक में बारूदी सुरंग विस्फोट,3 चरवाहों की मौत

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

बगदाद (उत्तम हिन्दू न्यूज) : इराक के मध्य प्रांत सलाहुद्दीन में शनिवार को एक बारूदी सुरंग विस्फोट में एक ही परिवार के तीन चरवाहों की मौत हो गई। एक प्रांतीय पुलिस सूत्र ने यह जानकारी दी। कर्नल मोहम्मद अल-बाजी ने शिन्हुआ को बताया कि यह घटना तब हुई जब चरवाहे अपनी भेड़ों को प्रांत के उत्तरी हिस्से में अल-ईथ शहर के पास एक जंगली इलाके में ले गए।

अल-बाज़ी ने कहा कि इराकी सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की, उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों का मानना ​​​​है कि बम चरमपंथी इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने लगाया था। प्रांतीय राजधानी तिकरित से लगभग 60 किलोमीटर पूर्व में स्थित अल-ईथ क्षेत्र एक विशाल रेगिस्तान है, जहां चरवाहे रहते हैं और इसका इस्तेमाल आईएस आतंकवादी अपने गुरिल्ला हमलों के लिए लॉन्चिंग पैड के रूप में भी करते हैं।

आईएस की 2017 में हार के बाद से इराक में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है। हालांकि आईएस बचे खुचे लड़ाके तब से शहरी केंद्रों, रेगिस्तानों और बीहड़ इलाकों में फैल गए हैं, जो सुरक्षा बलों और नागरिकों के खिलाफ लगातार गुरिल्ला हमले कर रहे हैं।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd