Friday, March 29, 2024
ई पेपर
Friday, March 29, 2024
Home » सलमान को धमकी भरा लेटर भेजने से लॉरेंस बिश्नोई का इनकार, कहा- मेरा इसमें कोई हाथ नहीं

सलमान को धमकी भरा लेटर भेजने से लॉरेंस बिश्नोई का इनकार, कहा- मेरा इसमें कोई हाथ नहीं

नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): दिल्ली पुलिस ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को मिले धमकी भरे पत्र के सिलसिले में पूछताछ की। इसकी जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को दी। सूत्रों के अनुसार, बिश्नोई का पूछताछ में कहना है कि इस मामले में उनका कोई हाथ नहीं है और उन्हें नहीं पता कि वह पत्र किसने लिखा है।

Sent shooter to recce Salman Khan's home: Gangster Lawrence Bishnoi told  cops in 2021 | Exclusive - India News

बिश्नोई ने कथित तौर पर काले हिरण का शिकार करने के मामले में सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। दरअसल, बिश्नोई समुदाय काले हिरण को पवित्र मानता है, इसलिए इस मामले में सलमान खान की कथित संलिप्तता होने पर लॉरेंस ने एक्टर की हत्या करने की साजिश रची थी। बताया जाता है कि हत्या करने के लिए रेकी भी की गई थी, लेकिन आखिरी वक्त पर उनकी यह साजिश नाकाम हो गई।

Salman Khan's security beefed up after Lawrence Bishnoi claims  responsibility for Moose Wala's murder | Celebrities News – India TV

मुंबई पुलिस ने कहा कि 87 वर्षीय सलीम खान को रविवार की सुबह करीब 7.30 बजे धमकी भरा पत्र मिला था। यह पत्र उन्हें एक बेंच पर मिला, जहां वह आमतौर पर जॉगिंग के बाद आराम करते हैं। इसमें उन्हें और सलमान खान को मारने की धमकी दी गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd