Saturday, September 30, 2023
ई पेपर
Saturday, September 30, 2023
Home » सुनो घमंडिया गठबंधन के घमंडियों, तुम और तुम्हारे मित्र रहें ना रहें, सनातन था, है और रहेगा: अनुराग ठाकुर

सुनो घमंडिया गठबंधन के घमंडियों, तुम और तुम्हारे मित्र रहें ना रहें, सनातन था, है और रहेगा: अनुराग ठाकुर

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

नई दिल्ली(उत्तम हिन्दू न्यूज)- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और डीएमके के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने पिछले दिनों सनातन को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। डीएमके विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए में शामिल है। उदयनिधि के बयान की हर तरफ कड़ी निंदा हो रही है। अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि सुनो घमंडिया गठबंधन के घमंडियों, तुम और तुम्हारे मित्र रहें ना रहें, सनातन था, है और रहेगा।

अनुराग ठाकुर ने पंजाब के फगवाड़ा में मीडिया से बातचीत में कहा कि सनातन को कुचलने की हसरत वाले कितने ही ख़ाक हो गए, हिन्दुओं को मिटाने के ख्वाब वाले कितने ही राख हो गए। सुनों घमंडिया गठबंधन के घमंडियों, तुम और तुम्हारे मित्र रहें ना रहें सनातन था, है और रहेगा।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि यह घमंडिया और परिवारवादी गठबंधन हमारी संस्कृति, धर्म और संस्कारों पर बहुत गहरा आघात करने का प्रयास कर रहा है। इस गठबंधन का सबसे बड़ा और मजबूत घटक डीएमके है। इस दल से तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म को समाप्त करने का उद्घोष करते हैं। उदयनिधि कहते हैं कि सनातन को जड़ मूल से समाप्त कर दो। उदाहरण देते हैं कि जैसे मलेरिया, कोरोना को हम समाप्त करते हैं, वैसे ही सनातन को समाप्त कर दो। यह है परिवारवादी गठबंधन का घमंड। वे इस तरह की बात करने में कोई गुरेज नहीं करते।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd