Friday, March 29, 2024
ई पेपर
Friday, March 29, 2024
Home » एलकेसी की स्टूडेंट स्मृति लगातार तीसरी बार बनी यूनिवर्सिटी टॉपर

एलकेसी की स्टूडेंट स्मृति लगातार तीसरी बार बनी यूनिवर्सिटी टॉपर

जालंधर (सौरभ खन्ना)-लायलपुर खालसा कॉलेज का जीएनडीयू, अमृतसर द्वारा घोषित एमए ज्योग्राफी (भूगोल) के थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। भूगोल विभाग के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी के पहले तीनों स्थानों पर कब्जा कायम कर कॉलेज और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। कॉलेज की स्टूडेंट स्मृति ने 400 में से 372 अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी मेरिट में पहला स्थान, सलोनी देवी ने 366 अंक लेकर दूसरा स्थान तथा मनप्रीत सिंह ने 361 अंक लेकर यूनिवर्सिटी मेरिट में तीसरा स्थान हासिल किया। बता दें एमए भूगोल के पहले सेमेस्टर में भी स्मृति ने 400 में से 342 अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी मेरिट में पहला और सलोनी देवी ने 335 अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया था। इसी तरह दूसरे सेमेस्टर में भी स्मृति ने 400 में से 362 अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी मेरिट में पहला स्थान, सलोनी देवी ने 357 अंक लेकर दूसरा स्थान तथा मनप्रीत सिंह ने 349 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया था। इस उपलब्धि पर कॉलेज गवर्निंग काउंसिल की प्रधान बलबीर कौर और प्रिंसिपल डॉ. गुरपिंदर सिंह समरा ने विशेष तौर पर मेधावी विद्यार्थियों और अध्यापकों को बधाई दी। प्रिंसिपल डॉ. समरा ने विद्यार्थियों के अच्छे भविष्य की कामना की और मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया। डॉ. समरा ने कहा कि मेधावी विद्यार्थियों को कॉलेज हर तरह की सहायता प्रदान करेगा और विशेष सहूलियत दी जाएंगी। विद्यार्थियों ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने अध्यापकों और कॉलेज के बेहतरीन पढ़ाई के वातावरण को दिया। इस मौके पर भूगोल विभाग से प्रो. जसबीर सिंह राणा, डॉ. पूजा राणा और प्रो. ओंकार सिंह मौजूद थे। बता दें लायलपुर खालसा कॉलेज के स्टूडेंट्स एमए भूगोल के थर्ड सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में लगातार कई सालों से यूनिवर्सिटी पोजीशन हासिल कर रहे हैं।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd