फरीदकोट/विपन मितल : इलाके की प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था लार्ड बुद्धा चैरिटेबल ट्रस्ट की उच्च स्तरीय टीम ने नजदीकी गाँव शेर सिंह वाला के सीनियर सैकंडरी स्कूल की प्रतिभाशाली विद्यार्थण गुरवीर कौर को सम्मानित किया। प्रबुद्ध भारत फाऊंडेशन द्वारा डॉ. अंबेडकर के जीवन और मिशन पर आधारित राज्य स्तरीय लेख प्रतियोगिता में गुरवीर कौर ने पंजाब भर में पहला स्थान प्राप्त किया है। ट्रस्ट की इस उच्च स्तरीय टीम में संस्था के संस्थापक चेयरमैन जगदीश राय ढोसीवाल, जिला प्रधान जगदीश राज भारती, मुख्य सलाहकार प्रिं. कृष्ण लाल, चीफ पैटर्न हीरावती, पीहू और नरिंदर काका आदि मौजूद थे। स्कूल प्रिंसीपल सुनिता रानी ने पूरे स्टाफ और विद्यार्थीयों द्वारा ट्रस्ट नेताओं का स्वागत किया। इस समय पहला स्थान प्राप्त गुरवीर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने सहयोगी स्टाफ और माता-पिता को दिया। आज के इस सम्मान समारोह समय गुरचरन सिंह, नवप्रीत सिंह, हरविंदर कौर, सुरिंदर पाल कौर, सुखपाल कौर, उपासना, रमन गर्ग, गुरवीर कौर, गगनदीप नरूला, ललित शर्मा, रबिंदर सिंह, इंदू शर्मा,, दविंदर कुमार, संदीप कौर, डॉ. जतिंदर हंसा, धमिंदर भटनागर, वीरपाल कौर, अमरजीत सिंह और गुरमीत सिंह आदि स्टाफ मैंबर और विद्यार्थी मौजूद थे।
|