Tuesday, November 28, 2023
ई पेपर
Tuesday, November 28, 2023
Home » जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम: श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर संदिग्ध IED बरामद, रोका गया ट्रैफिक

जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम: श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर संदिग्ध IED बरामद, रोका गया ट्रैफिक

श्रीनगर(उत्तम हिन्दू न्यूज)- श्रीनगर-बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर हंजीवेरा पट्टन में संदिग्ध वस्तु आईईडी मिलने की जानकारी मिली है। इसकी सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने श्रीनगर बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंद कर दिया। जांच के बाद संदिग्ध आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, सोमवार की सुबह श्रीनगर-बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर हंजीवेरा पट्टन में सुरक्षा बलों को संदिग्ध आईईडी होने की जानकारी मिली। जानकारी मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और बीडीएस मौके पर पहुंचे। मौका संभालते हुए सुरक्षाबलों ने हाईवे पर ट्रैफिक रोका। इसके बाद संदिग्ध आईईडी की जांच की। जांच के बाद उसे निष्क्रिय कर दिया गया। फिलहाल इलाके में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चला रखा है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd