रतलाम (उत्तम हिन्दू न्यूज)-रतलाम जिले में बुजुर्ग भंवरलाल जैन (65) की BJP नेता ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। बुजुर्ग को मुसलमान होने के शक में पीट-पीट कर मार दिया गया। मृतक भी एक अन्य BJP नेता का भाई था। भंवरलाल को पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह घटना मनासा (नीमच) की है।
भंवरलाल जैन परिवार के साथ 15 मई को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ स्थित किले में भेरूजी पूजने गया था। इसी बीच भंवरलाल जैन गायब हो गए। काफी खोजबीन के बाद नहीं मिले तो परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत चित्तौडगढ़ के ही थाने में दर्ज करवाई।
गुरुवार को मनासा (नीमच) में रामपुरा रोड स्थित मारुति शोरूम के पास एक बुजुर्ग की लाश मिली और पहचान 65 साल के भंवरलाल जैन के रूप में हुई। मामले में नया मोड़ तब आ गया, जब मृतक बुजुर्ग के भाई राकेश जैन के मोबाइल में एक वीडियो आया। दरअसल, इस सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक शख्स उनके भाई भंवरलाल जैन को चांटे मारते हुए नजर आया। बुजुर्ग को पीटने वाला BJP नेता दिनेश कुशवाहा है। VIDEO में वह भंवरलाल से आधारकार्ड दिखाने का कहकर बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहा है। आरोपी ने भंवरलाल से बार-बार धमकाकर पूछा तेरा नाम मोहम्मद है।
|